
सांकरा : अवैध बिजली कनेक्शन लेने से मना करने पर बरसाए चप्पल और थप्पड़
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडे लोरम से एक किसान के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. आरोप है कि अवैध बिजली कनेक्शन लेने से मना करने पर मारपीट की गई.
ऋषिकेश साहू पिता इंदर साहू उम्र 20 साल निवासी बडे लोरम ने पुलिस को बताया कि 1 सितम्बर को सुबह करीब 7 बजे उनके गांव का रोहित प्रधान हमारे बोर लाईन से अवैध कनेक्शन खींचकर नाला में पानी मोटर चला रहा था.
ऋषिकेश के पिता इंदर साहू ने मना किया तो रोहित प्रधान, इंदर को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए गर्दन को पकडकर चप्पल एवं हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिससे उसके सिर, गर्दन में चोट लगी है.
मामले में पुलिस ने आरोपी रोहित प्रधान के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें