news-details

CG : भारी बारिश के चलते टुटा बांध, मची अफरा-तफरी, 3 की मौत

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के धनेशपुर गांव स्थित लुत्ती-सढ़सा क्षेत्र में मिट्टी से बना बांध टूट जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। जबकि, दो लोग लापता बताए जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण लुत्ती-सढ़सा स्थित इस बांध का एक हिस्सा टूटकर बह गया।

जब यह बांध टूटा, तो सबसे पहले पानी का सैलाब निचले इलाके में बसे गांव तक पहुंचा और दो मकान इसकी चपेट में आ गए। इससे मकान में रह रहे दो परिवारों के आठ लोग बह गए। इनमें से तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि, दो अन्य लोगों की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। इलाके में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जिला कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने बताया कि इलाके का सर्वे कर नुकसान का आंकलन किया जाएगा।


अन्य सम्बंधित खबरें