news-details

CG : 9 महिलाओं सहित 20 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, प्रदान की जाएगी 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज नौ महिला सहित बीस माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन माओवादियों पर कुल तैंतीस लाख रूपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडेय और जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 

जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों पर कई वारदातों में शामिल रहने का आरोप है। इन माओवादियों में पीएलजीए बटालियन में सक्रिय एक हार्डकोर महिला माओवादी सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय माओवादी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत पचास-पचास हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के साथ ही अन्य सहायता उपलब्ध कराई जाएंगी।


अन्य सम्बंधित खबरें