
सरायपाली : प्रधान पाठक के बाइक के आगे स्कूटी अड़ाकर रोका, कुल्हाड़ी से मार किया घायल
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डंगनिया में प्रधान पाठक पर कुल्हाड़ी से वार करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपनी स्कूटी प्रधान पाठक के बाइक के आगे अडाकर खड़ी की और कुल्हाड़ी निकालकर अचानक हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम डंगनिया निवासी दण्डधर पटेल शासकीय प्राथमिक शाला पलसापाली में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है. 30 अगस्त को 2025 को दोपहर करीब 3 बजे वह अपने मोटर सायकल से ग्राम छिंदपाली नवोदय विद्यालय जा रहा था. ग्राम डंगनिया के बाहर शमशान घाट के पास पहुंचा था. तभी सामने तफर से एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक CG06 GG 9021 से आया और दण्डधर के मोटर सायकल के सामने में अपनी स्कूटी को अड़ाकर खड़ी कर दिया. दण्डधर ने क्यों रोके हो कहा तो वह आज मैं तुमको जान सहित मारूंगा कहकर स्कूटी में रखे कुल्हाड़ी को निकालकर अचानक वार किया.
दण्डधर अपने आप को बचाने के लिए हाथ आगे करके रोका, जिससे उसके हाथ में चोट लगी है. बचाओ-बचाओ आवाज सुनकर कुछ दूर में खड़े गांव के निखिल नंद और उमेश पटेल दौड़कर आये तो संजय साहू उन्हें देखकर कुल्हाड़ी को छोड़कर वहीं खड़ा हो गया. दण्डधर ने आरोपी को कहां के रहने वाले हो पूछा तो अपना नाम संजय साहू पिता उत्तरा साहू ग्राम बिजातीपाली का रहने वाला बताया. दण्डधर डायल 112 को फोन कर बुलाया. डायल 112 वाहन से दण्डधर और संजय साहू को थाना ले जाया गया. उसके बाद दण्डधर को ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली भेजा गया. ईलाज कराने व अपने परिवार से सलाह लेने के बाद दण्डधर ने 3 सितम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी संजय साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.