news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया।सर्वप्रथम डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधान पाठक गफ्फार खान,सरपंच महोदया नोनीबाई और उपस्थिति पालकों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्च प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी का स्वागत कर शिक्षक दिवस की बधाई दी ।इसके बाद विद्यालय के समस्त छात्रों द्वारा प्रधान पाठक गफ्फार खान को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किए और अपने गुरु से आशीर्वाद लिए। उपस्थित पालकों ने भी शिक्षको का स्वागत किए। तत्पश्चात प्रधान पाठक गफ्फार खान ने शिक्षक दिवस समारोह के संबोधन में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए गुरु के महत्ता के बारे में कबीर दास जी के दोहे सुनाए। जिसे सुनकर बच्चे प्रसन्न हो गए।इसके बाद बच्चो द्वारा गीत कविता प्रस्तुत की गई तत्पश्चात छात्रों ने शिक्षकों को उपहार में कलम,भेंट किये ।

कार्यक्रम में सरपंच महोदया नोनी बाई, पंच महोदया मीनाबाई,एस एम सी अध्यक्ष नेहरूलाल , रत्थुराम,कायतराम, मोहरसाय, भीष्मदेव ,गणेशराम, मंगमोती,मायावती,फूलबाई, ओमबाई आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम से जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, बसना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक बद्री विशाल जोल्हे, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर , जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, जमदरहा संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे, बड़ेटेमरी संकुल समन्वयक वारिश कुमार ने हर्ष व्यक्त किए हैं। प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अंत में मिठाई वितरण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।


अन्य सम्बंधित खबरें