
CG : 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित...
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-एनएचएम कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल के प्रति राज्य शासन ने सख्त रूख अपना लिया है। कल स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल कर रहे एनएचएम के पच्चीस अधिकारियों-कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। शासन के इस कदम के बाद आज एनएचएम कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गया। राज्य के कई जिलों से एनएचएम कर्मचारियों द्वारा शासन के इस निर्णय के विरोध में सामूहिक इस्तीफा भी देने की खबर है। विभिन्न जिलों में एनएचएम कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही रैली निकाली तथा मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की।
इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बर्खास्तगी की कार्रवाई एक विभागीय कार्रवाई है, जो भर्ती नियमों के तहत की गई है। गौरतलब है कि नियमितीकरण सहित अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी बीते अट्ठारह अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारियों ने हड़ताल जारी रखी है। इस हड़ताल की वजह से राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही हैं। वहीं, मितानिनों ने भी नियमितीकरण और वेतन वृद्धि सहित अपनी मांगों को लेकर आज नवा रायपुर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में विभिन्न जिलों से आई मितानिनों ने हिस्सा लिया। कुछ मितानिनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करने की भी कोशिश की। मितानिनों के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नवा रायपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे।