news-details

बसना : विद्युत सब स्टेशन में कर्मचारी से मारपीट, 4 के खिलाफ केस दर्ज

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम चिमरकेल के विद्युत सब स्टेशन में आकर ऑपरेटर से मारपीट करने के आरोप में गाँव के चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

ग्राम देवरी निवासी सब स्टेशन ऑपरेटर दुष्यन्त साव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि विद्युत सब स्टेशन 33/11 ग्राम चिमरकेल में 02 सितम्बर 2025 को शाम करीबन 7 बजे ग्राम चिमरकेल निवासी बल्लु सिदार पिता पटू सिदार, युवराज सिदार पिता गोरेलाल सिदार, प्रकाश साव पिता श्यामलाल साव और पदुमदास पिता ज्ञानदास आये और विद्युत परमिट देने की बात पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये. घटना को मनोहर सिदार एवं सुरेश कोसरिया देखे सुने व बीच बचाव किये. घर मे पारिवारिक सलाह मशविरा बाद सब स्टेशन आपरेटर ने थाने में रिपोर्ट करायी है.

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बल्लु सिदार, युवराज सिदार, प्रकाश साव और पदुमदास के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें