news-details

महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय महासमुंद में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि विधायक महासमुंद  योगेश्वर राजू सिन्हा, अध्यक्षता जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि संदीप घोष, शरद राव, जिला परियोजना अधिकारी  कमल नारायण चन्द्राकर मौजूद थे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मां भगवती सरस्वती के पूजन वंदन से किया गया। सभी किसखण्ड के प्रतिभागियों द्वारा स्वागत गीत , नृत्य एवं नाटक का प्रदर्शन करते हुए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में रोचक जानकारियां प्रदान की गई। सभी अतिथियों को एक पेड़ मां के नाम पर उल्लास गमला व पेड़ देकर सम्मानित किया गया।  कमल नारायण चन्द्राकर जिला परियोजना अधिकारी, जिला महासमुन्द के द्वारा प्रतिवेदन पढ़कर साक्षरता संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक  योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने कहा कि एक शिक्षित समाज ही बेहतर भविष्य और भावी पीढ़ी का निर्माण सुनियोजित ढंग से कर सकता है और हमारा महासमुंद जिला इस दिशा में पूरे प्रदेश पर अग्रणी है। धन को बांटा जा सकता है, लेकिन ज्ञान को नहीं। ज्ञान एक ऐसी चीज है जो आपके पास जितनी अधिक होगी, उतनी ही अधिक आप दूसरों के साथ बांटने में सक्षम होंगे। यह कथन हमें ज्ञान के महत्व को समझने और ज्ञान को दूसरों के साथ बांटने के लिए प्रेरित करता है। ज्ञान को बांटने से हम न केवल दूसरों की मदद कर सकते हैं, बल्कि हमारे अपने ज्ञान में भी वृद्धि होती है। साक्षरता से जीवन जीने की कला व उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इसलिए, हमें ज्ञान को बांटने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए और ज्ञान के महत्व को समझना चाहिए। इस अवसर पर विधायक  सिन्हा ने सेल्फी भी ली। कार्यक्रम को जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष  प्रदीप चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि  संदीप घोष एवं  शरद राव ने भी संबोधित किया। उल्लास शपथ दिलाते हुए महासमुंद जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी विकासखण्ड के स्वयं सेवी शिक्षक, बीआरजी,  नोडल, समन्वयक, ग्राम प्रभारी, अनुदेशकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन  सम्पा बोस जिला नोडल अधिकारी उल्लास कार्यक्रम के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी सम्पा बोस, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द लीलाधर सिन्हा, सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  तारिका कुजांम, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी हीना धालेन, विकासखण्ड नोडल अधिकारी महासमुन्द  ईश्वर चंद्राकर,   बीआरसी महासमुन्द  जागेश्वर सिन्हा, विकासखण्ड नोडल अधिकारी बागबाहरा  ममता चन्द्राकर, विकासखण्ड नोडल अधिकारी पिथौरा  अरूण कुमार देवता, सहा. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बसना  तुलसी राम पटेल, विकासखण्ड नोडल अधिकारी बसना लोकेश्वर सिंह कवर,  विरेन्द्र कुमार साहू, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी सरायपाली डी.एन.दीवान, विकासखण्ड नोडल अधिकारी सरायपाली जगदीश नेताम मंच पर मौजूद रहे।



अन्य सम्बंधित खबरें