
CG : उपसरपंच की हत्या; पंचायत के काम को लेकर होता था विवाद, सरपंच पति सहित 8 पर केस...
जांजगीरचांपा जिले से उपसरपंच की हत्या की खबर सामने आई है. मामले की सुचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ़्तार आरोपियों में सरपंच पति भी शामिल है.मामला ग्राम करही का है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उपसरपंच महेंद्र बघेल की लापता होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी. आरोप है कि सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर उपसरपंच की हत्या की और उसके शव को नदी में फेंक दिया.
पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच के पति सहित 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान सरपंच पति ने बताया कि उपसरपंच पुरानी विवाद और वर्तमान में पंचायत में होने वाले कार्यों को लेकर विवाद उत्पन्न करता था. इसी के चलते 6 सितंबर की रात सरपंच पति ने उसे बुलाकर साथ बीठाकर शराब पिलाया और सरपंच पति राजकुमार साहू ने अपने साथियों के साथ महेंद्र बघेल के साथ मारपीट कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों को पकड लिया है.