
तुमगांव : चॉइस सेंटर से चोरी, वीडियो में दिखा नकाबपोश चोर...
तुमगांव के महावीर चॉइस सेंटर से चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है. चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में नकाबपोश चोर घुसकर चोरी करते दिख रहा है.
वार्ड क्र. 11 नगर पंचायत तुमगांव निवासी लिलेश साहू पिता स्व. बसंत साहू ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसका जिला सहकारी बैंक के बाजू में महावीर च्वाईस सेंटर है.
07 सितम्बर की रात दुकान किसी ने चॉइस सेंटर के तिजोरी से लगभग 7, 8 हजार रूपये चिल्हर 50, 20, 10 का नोट चुरा ली. चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई. कैमरा चेक करने पर दुकान के अन्दर चेहरे पर नकाब लगाकर अंदर घुस तिजोरी का पैसा चोरी कर ले जाते दिखा.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें