news-details

महासमुंद : कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी आम जनों की समस्याएं

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए जनसामान्य की समस्याएं एवं शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना। 

जनदर्शन में आज 48 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने कहा।
 

जन चौपाल में ग्राम बिरकोनी निवासी गोविंदा ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत राशि दिलाने हेतु आवेदन किया। इसी तरह ग्राम पतेरापाली सरायपाली के ग्रामवासियों ने गांव में बांध निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति हेतु, ग्राम सिंघनपुर बसना निवासी राकेश वैष्णव ने विकलांगता अंतर्गत शासकीय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम डोंगरीपाली बागबाहरा निवासी धनेश पुरी गोस्वामी ने बिजली बिल माफ हेतु, ग्राम ठाकुरदिया खुर्द पिथौरा निवासी रामलाल ने केसीसी लोन के संबंध में, ग्राम सलडीह पिथौरा निवासी करुणा भोई द्वारा वन अधिकार पट्टा के लिए एवं ग्राम अरण्ड महासमुंद निवासी अश्विनी बाई ने पीएम आवास योजना की राशि दिलाने हेतु आवेदन सौंपा। वहीं छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अनैतिक और नशीली दवाइयों के विक्रय संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाने आवेदन दिया गया। 

कलेक्टर  लंगेह ने नशीली दवाइयों के विक्रय के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को आवश्यक छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास विक्रय पर जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

वहीं समाज कल्याण विभाग को नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा और रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें