
महासमुंद : कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा एवं रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
वीसी के माध्यम से जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी विकासखण्डों में शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लाॅ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि व्हीकल माउंटेन डीजे बजने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्हांेने कहा कि माननीय हाई कोर्ट के आदेशानुसार व्हीकल माउंटेन डीजे बजाने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी जप्ती की कार्रवाई करें।
उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पशु मालिकों पर अपने पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पाए जाने पर जुर्माना लगाना जारी रखें। पंचायत स्तर पर पशुओं को रखने की स्थानीय व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर लंगेह ने कहा कि सहकारी समिति में खाद पहुंचने पर इसे तत्काल किसानों को वितरित सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे निजी दुकानों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें जहां खाद का अवैध भंडारण एवं ऊंचे दामों पर बेचने की शिकायते प्राप्त हो रही है।
उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद के भंडारण के पश्चात सभी विकासखण्डों में वितरण सुनिश्चित करें। वहीं कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्राॅप सर्वे, फार्मर रजिस्ट्रेशन एवं मैनुअल गिरदावरी के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
किसान पंजीयन के लिए शत प्रतिशत किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर नेे 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेला के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात है कि रोजगार मेला का आयोजन शासकीय वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा में किया जाएगा। इस मेले में लगभग साढ़े तीन हजार पदों के लिए निजी संस्थानों द्वारा भर्ती की जाएगी। अभी तक 4800 युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है।
कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि आदि सहयोगी के चयन में गम्भीरता बरतते हुए समय सीमा में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे सहयोगियों का चुनाव करें जो ग्रामीण समस्याओं को जानते हैं एवं लोगों के साथ जिनका जुड़ाव है।
उन्होंने आदि सेवा पर्व जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा की विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले में वेटलैंड स्थलों के सर्वेक्षण के संबंध में कहा कि वन विभाग द्वारा 911 स्थानों का सर्वे किया गया है।
सभी राजस्व अधिकारी इसका सत्यापन सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि लंबे समय से अनुपस्थित और बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने तथा नियमित मेनू अनुसार नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन के संबंध में एसडीएम की अध्यक्षता में गठित समितियों के एक सप्ताह के भीतर बैठक करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने रजत जयंती समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी विभागों को विशेष उपलब्धियों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। ई-ऑफिस का अनिवार्य उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने 15 वर्ष से अधिक पुरानी शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु शीघ्र आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की प्रगति की भी समीक्षा की गई।