news-details

कोमाखान : चोरी छिपे होती है गांजे की खेती; चुराकर लाये थे बेचने, पुलिस ने दबोचा

कोमाखान पुलिस ने 7 सितम्बर को मुखबिर की सुचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुखबिर की सुचना पर पुलिस चौखडी के पास NH353 रोड पहुंची, जहाँ एक काला रंग के पैशन प्रो मोटरसायकल क्र. OR 03 H 6221 एवं दूसरा बिना नंबर के मोटरसायकल में एक पीला रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर क्रय विक्रय कर रहे ग्राम अईलापाली थाना पटनागढ जिला बलांगीर (उडीसा) निवासी आरोपी आशाराम कुमार पिता मेघो कुमार उम्र 32 साल, पवित्र कुमार पिता लोकनाथ कुमार उम्र 45 साल तथा दुसरे मोटरसायकल में सवार ग्राम चुर्रूपाली चौकी बुंदेली थाना तेन्दुकोना (महासमुंद) निवासी सुरेश कुमार साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 26 साल को पकड़ा.

पूछताछ के दौरान आशाराम कुमार ने बताया कि उसके गांव के अईलापाली, थाना पटनागढ, जिला बलांगीर (ओड़िशा) के आसपास के जंगलों में चोरी छिपे गांजा की खेती होती है, जहां से वे थोडा-थोडा ईकटठा कर गांजा रखे थे, जिसे छत्तीसगढ में पहचान के सुरेश कुमार साहू को पूर्व में भी दो-तीन बार गांजा लाकर दिया था तथा पुरानी जान पहचान होने से सुरेश फोन कर गांजा लाने को बोला था.

आरोपियों के कब्जे से 07 किलोग्राम गांजा कीमती 1,05,000 रूपये, आरोपी आशाराम कुमार से एक पुरानी इस्तेमाली मो0सा0 हीरो पैशन प्रो क्रं. OR 03 H 6221 कीमती 20,000 रूपये, आरोपी सुरेश कुमार साहू से एक पुरानी इस्तेमाली मो0सा0 हीरो पैशन प्रो बिना नंबर कीमती 20,000 रूपये सहित अन्य सामान जुमला कीमती 1,60,200 रूपये जप्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.


अन्य सम्बंधित खबरें