
सांकरा : घर बनाने के दौरान पड़ोसी से विवाद, मारपीट; केस दर्ज
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम उतेकेल में घर बनाने के दौरान पड़ोसी से विवाद होने पर मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सचिन निषाद पिता बंशी लाल निषाद उम्र 21 साल निवासी उतेकेल ने पुलिस को बताया कि 07 सितम्बर 2025 को वे सुबह करीब 10 बजे मकान का डीपीसी बना रहे थे. इसी दौरान उनका पडोसी शंकर मलिक और गोपराज मलिक एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे. शंकर मलिक ने थप्पड़ भी मारा, जिससे उसके कान में दर्द होकर सुनाई नहीं दे रहा है. घटना को सचिन की मां सावित्री निषाद देखकर बीच बचाव करने आयी तो गोपराज मलिक गला को पकडकर दबा रहा था. गांव में मींटिंग करने के बाद 08 सितम्बर को थाने में शिकायत दर्ज करायी गई.
पुलिस ने मामले में आरोपी शंकर मलिक , गोपराज मलिक के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
वहीं, हरिशंकर यदु पिता राजिम यदु उम्र 58 साल ने पुलिस को बताया कि वह किराना दुकान चलाता है 07 सितम्बर 2025 को सुबह करीब 10 बजे उसका पडोसी अपने मकान का डीपीसी बना कर छज्जा को हरिशंकर के घर तरफ बढा रहा था जिसे हरिशंकर की पत्नि हेमलता यदु मना की तो उसके साथ गाली गलौच कर रहा था. हरिशंकर दुकान से जाकर गाली गलौच क्यों कर रहे हो कहकर मना किया तो सचिन निषाद, बंशी निषाद अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की देते मारपीट किये. हरिशंकर के बांया पैर एवं दाहिने हाथ में चोट आयी है. आरोप है कि सावित्री बाई हरिशंकर की पत्नि को गाली गलौच कर झूमा झटकी कर उसकी साडी फाड़ दी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सचिन निषाद , बंशी निषाद , सावित्री निषाद के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.