
CG : कंपनी को धोखा, युवक ने गबन की 41 लाख से अधिक की राशि
बीजापुर पुलिस ने 41 लाख रुपये के गबन के मामले में एक निजी कंपनी में कार्यरत् कैश कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार किया है.
आरोपी लखेश्वर मांझी पिता जयसिंह मांझी उम्र 23 वर्ष सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड कंपनी में कैश कलेक्शन के रूप में कार्यरत था.
आरोप है कि लखेश्वर मांझी ने जून और जुलाई 2025 के दौरान डिलीवरी कंपनी से नगद राशि एकत्रित की और 41,23,054 रुपये कंपनी के खाते में जमा करने के बजाय गबन कर लिया.
मामले की शिकायत के बाद बीजापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें