
पिथौरा : तिजकर्म के सामान लाने की बात पर पति-पत्नी में कहासुनी, बेटे ने डंडे से मारा
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखीपाली में तिजकर्म के सामान लाने की बात पर पति-पत्नी में कहासुनी के दौरान बेटे ने पिता पर डंडे से वार कर चोट पहुँचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम सुखीपाली निवासी ईश्वर राणा के भाई एवं बडे पिताजी का देहांत हो जा जाने से तीज कार्यक्रम के लिये ईश्वर सामान खरीदकर लाया था. 15 सितम्बर 2025 को शाम करीबन 07 बजे ईश्वर की पत्नि उत्तरा राणा तुम्हारे दोनों भाई भी पैसा खर्चा करेंगे तुम अकेले ही क्यो सामान ला रहे हो बोल रही थी.
इस बात को लेकर दोनों कहासुनी हो रहे थे, जिसे सुनकर ईश्वर का बेटा मुकेश राणा मेरी मां को चिल्ला रहे हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर पास में पडे डंडे को उठाकर ईश्वर के सिर में मारा, जिससे उसे चोट लगी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश राणा के खिलाफ धारा 115(2), 296 के तहत अपराध कायम किया है.