news-details

सांकरा : शराबी बेटे ने फोड़ा पिता का सिर

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलंजनपुर में शराबी बेटे ने हाथ में पहने कड़े से पिता का सर फोड़ दिया, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पीड़ित जधुरस चौहान (65) ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा शिवलाल शराब पीकर घर आकर वाद-विवाद करते रहता है, उसके चलते पूरा परिवार परेशान है.

15 सितम्बर 2025 को रात करीब 8 बजे रोज की तरह शराब पीकर आकर विवाद करने लगा, जिसे जधुरस ने मना किया और समझाया कि रोज शराब पीकर आकर घर में गाली गलौच क्यों करते रहते हो. इतने में वह नाराज होकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते दाहिने हाथ जधुरस के सिर में मार दिया, उसके दाहिने हाथ में पहने स्टील के कड़े से जधुरस के सिर में चोट लगी.

मामले में पुलिस ने आरोपी शिव लाल चौहान के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें