news-details

CG : मुठभेड़ में मारे गए 2 माओवादी; 4 गिरफ्तार

सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। ये सभी माओवादी फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे।

बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल के जवान तलाशी अभियान पर निकले थे।

इसी दौरान उनकी माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने एक थ्री नॉट थ्री रायफल, एक बीजीएल लॉन्चर सहित विस्फोटक और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की है। इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें