
पिथौरा : तालाब के पास युवक पर कुल्हाड़ी से हमला
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया खुर्द के तालाब में लगाये गये मछली पकड़ने के जाल को देखने गये युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम माटीदरहा निवासी दिनेश निषाद ने पुलिस को बताया कि ठाकुरदिया खुर्द में उसका चाचा अनंत राम निषाद रहता है. अनंत ग्राम ठाकुरदिया खुर्द के दमांत तलाब को मछली पालन के लिये ठेका लिया है. 16 सितम्बर 2025 को अनंत राम निषाद ठाकुरदिया खुर्द पितर कार्यक्रम में शामिल होने गया था. अनंत राम निषाद ठेका लिये हुये तालाब में मछली मारने के लिये जाल डाला था, जिसे दिनेश रात करीब 11:30 बजे अपने चाचा के साथ देखने गया था.
तालाब के पास शिवा जोशी, अंजोर जोशी एवं राहुल जोशी थे, उन्होंने दिनेश को देखकर हमारे गांव में क्यों आये हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर अंजोर जोशी एवं राहुल जोशी दिनेश को पकड़ लिये और शिवा जोशी अपने हाथ में रखे कुल्हाडी से दिनेश के सिर में मार कर चोट पहुंचाकर जान से मारने की धमकी दिया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी शिवा जोशी , अंजोर जोशी , राहुल जोशी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.