news-details

पटेवा : गौठान से सामानों की चोरी, सरपंच ने दर्ज करायी शिकायत

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरको के सरपंच खेमराज भट्ट ने गौठान में हुए चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

खेमराज ने अपनी शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत चिरको के आश्रित ग्राम दर्रीपाली के गौठान, चारागाह में सौर उर्जा पम्प सिस्टम वर्ष 2020 में लगवाया गया था. 01 अगस्त 2025 से 10 अगस्त 2025 के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति ने गौठान, चारागाह में लगे सौर सिस्टम के दोनों कन्ट्रोलर, सौर प्लेट का सपोर्टर एंगल तथा DC केबल पुरानी इस्ते्माली कीमती करीबन 10,000 रूपये को चोरी कर ली है. जिसका आस पास पता तलाश किया गया.

नहीं मिलने पर 16 सितम्बर को शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें