
पिथौरा : दुर्गा विसर्जन के दौरान नाचने की बात पर मारपीट
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टेका में दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे में नाचने की बात पर जमीन में पटककर मारपीट करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
पीड़ित निलेश साहू ने पुलिस को बताया कि 02 अक्टूबर 2025 को वे दुर्गा विर्सजन करने तालाब जा रहे थे. विसर्जन के दौरान डीजे में गांव के सभी लोग नाच रहे थे. निलेश भी नाचने लगा.
इसी बीच गांव के सहदेव, राजेश, राजू बोले की तुमको नहीं नाचना है तुम यहां से भाग जाओ. निलेश उनकी बात को नहीं सूना और नाचने लगा तो हम लोगों की बात नहीं सुन रहा है बोलते हाथ थप्पड से तीनों एक राय होकर मारपीट करने लगे. उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी तथा सिर के बाल को पकडकर सिर को जमीन में पटक दिये. जिससे वह घायल हो गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सहदेव, राजेश तथा राजू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.