news-details

आधार में बायोमेट्रिक अपडेट पर लिया गया अहम निर्णय

5 और 15 वर्ष की उम्र पर अनिवार्य रूप से किए जाने वाले बायोमेट्रिक अपडेट होंगे निःशुल्क

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने जनहित में एक अहम निर्णय लेते हुए 5 और 15 वर्ष की उम्र पर अनिवार्य रूप से किए जाने वाले बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) पर लगने वाले सभी शुल्क माफ कर दिए हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने जनहित में एक अहम निर्णय लेते हुए 5 और 15 वर्ष की उम्र पर अनिवार्य रूप से किए जाने वाले बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1) पर लगने वाले सभी शुल्क माफ कर दिए हैं। यह निर्णय 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है और आगामी एक वर्ष तक प्रभावी रहेगा।

UIDAI के इस कदम से देशभर के लगभग 6 करोड़ बच्चों को सीधा लाभ मिलने की संभावना है। आधार नामांकन के तहत 5 वर्ष की उम्र पूरी करने पर बच्चों के बायोमेट्रिक विवरण- उंगलियों के निशान, आंखों की पुतलियां और फोटोग्राफ का पहला अपडेट जरूरी होता है, वहीं 15 वर्ष की उम्र में दूसरा अपडेट अनिवार्य है। अब ये दोनों अपडेट बिना किसी शुल्क के कराए जा सकेंगे।

इस सुविधा से बच्चों को स्कूल में दाखिले, विभिन्न परीक्षाओं के लिए पंजीकरण, छात्रवृत्ति योजनाओं और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) जैसी सेवाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के मिल सकेगा। UIDAI ने सभी माता-पिता और अभिभावकों से अपील की है कि वे समय पर अपने बच्चों के बायोमेट्रिक्स अपडेट कराएं और इस मुफ्त सुविधा का पूरा लाभ उठाएं।


अन्य सम्बंधित खबरें