news-details

सरकारी विभाग अब Gmail की जगह अपना रहे हैं Zoho Mail

देश में स्थानीय तकनीक को प्रोत्साहित करने के तहत कई सरकारी विभाग अब Gmail की जगह Zoho Mail अपना रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने भी Zoho Mail पर स्विच करने की जानकारी एक्स पर दी।

देश में स्थानीय तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब कई सरकारी विभाग GMail की जगह भारतीय प्लेटफॉर्म Zoho Mail का उपयोग करने लगे हैं। कुछ विभागों में इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है।

इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने भी GMail की जगह Zoho Mail पर स्विच कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बदलाव की जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब उनका नया ईमेल पता amitshah.bjp@zohomail.in है।

अमित शाह ने पोस्ट में लिखा कि सभी लोग भविष्य में मेल द्वारा पत्राचार के लिए नए ईमेल पते का ही उपयोग करें। उन्होंने इस मामले पर ध्यान देने के लिए सबका आभार जताया। सरकारी स्तर पर Zoho Mail को अपनाने का यह कदम देशी तकनीक और डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।


अन्य सम्बंधित खबरें