
पटेवा : पतई माता मंदिर दर्शन करने गए व्यक्ति की बाइक चोरी
पटेवा थाना क्षेत्र के पतई माता मंदिर दर्शन करने गए व्यक्ति की बाइक किसी ने चोरी कर ली.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम चिरको निवासी सोनीलाल जांगड़े 29 सितम्बर को दोपहर करीबन 3 बजे अपने बहन दामाद दुर्गादास चेलक के मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 04 MR 5920 में पतई माता मंदिर ग्राम पतई दर्शन के लिए गया था.
मोटर सायकल को पतईमाता मंदिर गेट के पास खड़ी किया था. शाम करीबन 4 बजे वह आया तो उसकी मोटर सायकल नहीं थी. बाइक की कीमत करीब 20,000 रूपये बताई गई.
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें