
पटेवा : युवक ने भैया-भाभी के खिलाफ दर्ज करायी मारपीट की शिकायत
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहाभांठा में मारपीट के मामले में युवक ने अपने भैया और भाभी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
ग्राम सलिहाभांठा निवासी धनेश्वेर दीवान ने पुलिस को बताया कि 7 अक्टूबर को दोपहर करीब 01:30 बजे वह घर में अपने बड़े भाई मूलचंद दीवान को बोला कि दीवाली त्यौहार आ रहा है घर की साफ सफाई करना है. इतने में मूलचंद दीवान तू कौन होता है घर की साफ सफाई करने के लिये बोलने वाला कहते हुए अश्लील गाली गलौच कर हांथ से एवं लोहे के सुमेला से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया.
आरोप है कि उसकी भाभी सेतबाई दीवान ने धनेश्वैर के दोनों हांथो को पकड़कर हांथ मुक्का से मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने आये दूसरे बड़े भाई प्रकाश दीवान को भी मूलचंद और सेतबाई दीवान हांथ मुक्का से तथा मूलचंद दीवान डण्डा से मारपीट किया. मारपीट से उन्हें चोट लगी है.
पुलिस ने मामले कि शिकायत के बाद आरोपी मूलचंद दीवान और सेतबाई दीवान के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.