
CG : ऑक्सीजन की कमी से नवजात बच्चे की हुई मौत, महिला के पति ने लगाए आरोप, अस्पताल ने किया खारिज
कोरबा। जिले के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में प्रसूता किरण विश्वकर्मा का प्रसव किसी तरह संपन्न हो गया, लेकिन उसके द्वारा जन्मे नवजात की मौत हो गई। किरण के पति ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है जबकि अस्पताल के डॉक्टर ने इस प्रकार के आरोप को खारिज किया है।
अयोध्या जलगांव के रहने वाले आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर को वह गर्भवती पत्नी किरण को अस्पताल लेकर आया था। बाद में किरण को कोरबा रेफर किया गया था। यहां पर प्रसव में समस्या होने पर उपेक्षा की गई।
जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि किरण के दो प्रसव पहले भी सामान्य हुए थे इसलिए तीसरी प्रसव को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए थी। लेबर रूम में टीम ने महसूस किया कि प्रसव के दौरान किरण के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा था इससे दिक्कत हुई।
डॉक्टर ने बताया कि इस वजह से बच्चेदानी में खतरा हुआ जब तक हम ऑपरेशन की तैयारी करते, बच्चा डिलीवर हो गया था। पूरे मामले में ऑक्सीजन की कमी से बच्चे की मौत हुई है। जिस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं, उनका कोई आधार नहीं है।
इससे पहले भी अस्पतालों में मरीजों की स्थिति बिगड़ने और अन्य हालात उत्पन्न होने पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला होता ही है। किरण विश्वकर्मा के बच्चे की मौत के बाद आगे क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं इसका सभी को इंतजार है।