news-details

पीएम जन आरोग्य योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य बना छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए छत्तीसगढ़ को “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य” घोषित किया गया है। कल भोपाल में आयोजित एनएचए कॉन्क्लेव के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ सुनील कुमार बर्नवाल ने राज्य नोडल एजेंसी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर प्रियंका शुक्ला और प्रोजेक्ट डायरेक्टर धर्मेन्द्र गहवाई को यह सम्मान प्रदान किया।


 यह उपलब्धि राज्य नोडल एजेंसी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने के लिए की गई पहल का परिणाम है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश को मिली इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को सभी जिलों की समीक्षा बैठकों के प्रमुख एजेंडा में शामिल किया गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें