news-details

बसना : पिकअप से लाखों के गांजे की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार

बसना थाना क्षेत्र के पलसापाली बेरियर के पास पुलिस ने पिकअप से गांजे की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब 22 लाख रुपये का गांजा जप्त किया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक पीकअप वाहन क्रमांक UP65CT0136 में दो व्यक्ति अनिल कुमार पासवान पिता सीमरत पासवान उम्र 31 साल साकिन अर्रा थाना मोहनिया जिला कैमूर भभुवा (बिहार) तथा ड्राईवर के बाजू वाले सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अरूण सोलंकि पिता सुरेन्द्र सिंह सोलंकि उम्र 33 साल साकिन खानपुर थाना चोला जिला बुलंदशहर(उ0प्र0) आये.

वाहन की जांच करने पर 1क्विंटल 10 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 22 लाख रुपये जप्त किया गया. साथ ही पीकअप वाहन क्रमांक UP65CT0136 कीमती 5,00,000 रूपये, एक नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5000/- रूपये, नगदी रकम 1000 रूपये सहित अन्य सामान जप्त किया गया.

मामले में आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 20(b) के तहत अपराध कायम किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें