news-details

सांकरा : विवादित भूमि की मौका जांच में पहुंची राजस्व विभाग की टीम... मारपीट के मामले में केस दर्ज

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजराभांठा में विवादित जमीन की मौका जांच हेतु राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में पहुँची टीम ने जांच की. इसी दौरान मारपीट करने के मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सुरेश पटेल पिता स्व. मृत्युन्जय पटेल उम्र 32 साल निवासी ग्राम लोहरीनडोंगरी ने पुलिस को बताया कि 17 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे आवेदिका मालती पिता स्व० रविलाल निवासी बिजराभांठा के द्वारा नायब तहसीलदार पिथौरा के समक्ष जमीन के नक्शा सुधार हेतु आवेदन दिये जाने पर जमीन के मौका जांच हेतु नायब तहसीलदार पिथौरा के द्वारा राजस्व निरीक्षक मुकेश साहू के नेतृत्व में पटवारी रूपधर नायक, पटवारी पूजा कुशवाहा पटवारी राजेन्द्र डोंगरे की टीम गठित किया गया था, जिस पर 17 अक्टूबर को दोपहर करीबन 1 बजे मौका बिजराभाठा पहुंचे. मौका जांच हेतु दोनों पक्षों एवं समीपस्थ किसानों को उपस्थित होने हेतु नोटिस दिया गया.

आवेदिका मालती पिता रविलाल, एवं अन्य बहनें गंगा बाई जमूना बाई तथा अमृता पटेल, गीता प्रसाद पिता राधे लाल, धनुर्जय पिता राधे लाल, सुरेश पटेल, गुरूचरण, प्रेमशंकर, बसंत पटेल एवं हेमत पटेल एवं उसके दो बेटे उपस्थित हुये तथा मौके पर कार्यवाही में सहयोग हेतु सांकरा पुलिस बल भी मौजूद थी.

मौके पर विवादित जमीन का मौका जांच पूर्ण करने के बाद राजस्व निरीक्षक द्वारा दोनों पक्षों को वर्तमान नक्शा के अनुसार चिन्हांकन बताया गया. दोनों पक्षों से आपसी बंटवारा के अनुसार किस प्रकार का बंटवारा मिला था उसकी जानकारी पूछा गया.

इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे हेमंत पटेल एवं उसके लड़के मोहित पटेल, सुरेन्द्र पटेल ने सुरेश पटेल को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी हेमंत पटेल, मोहित पटेल और सुरेन्द्रम पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें