news-details

महासमुंद : ब्लॉक स्तरीय पे-बैंक सोसाइटी का वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुआ

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा संचालित पे बैंक सोसायटी का वर्चुअल मीटिंग शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रात्रे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।
     
उक्त बैठक में सभी पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पे बैंक सोसायटी का गठन जिस उद्देश्य से किया गया है उसके तहत हमें अधिक से अधिक कर्मचारी वर्ग, व्यवसायी वर्ग, समाज के उच्च वर्ग व साधन संपन्न व्यक्तियों तथा कॉर्पोरेट क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ते हुए समाज के हित में जरूरतमंद एवं आवश्यकतामंद व्यक्तियों के सहयोग के लिए प्रत्येक माह के हिसाब से अपनी सामर्थ्यता के अनुसार सहयोग राशि देने की अपील की है।

शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रात्रे ने पे बैंक सोसायटी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज के निर्धन-गरीब व जरूरतमंद तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूली व महाविद्यालयीन शिक्षा के साथ- साथ उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सहयोग प्रदान करना है। इसी कड़ी में पे बैंक सोसाइटी के माध्यम से विभिन्न जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई के प्रति तथा कुछेक व्यक्तियों को व्यवसाय के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई है यह राशि केवल सतनामी समाज के लिए ही नहीं अपितु अन्य समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लाभों के लिए भी बनाया गया है।

बागबाहरा शिक्षा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बंजारे ने कहा कि यह सोसाइटी गरीब और असहाय लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिससे वे अपने दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा कर सकें।

ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली के पाल सिंह बंजारे ने बताया की इसके माध्यम से ऋण सुविधा समिति का निर्माण किया गया है जिसमें गरीब और असहाय लोगों को ऋण प्रदान करती है, जिससे वे अपने व्यवसाय या अन्य कार्यों को शुरू कर सकें।

महासमुंद शिक्षा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष फनेंद्र बंजारे ने इस समिति का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोगों को अपने जीवनोपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था भी प्रदान करती है। समिति गरीब और असहाय लोगों को जीवनोपयोगी वस्तुओं जैसे कि भोजन, कपड़े आदि की व्यवस्था करती है।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ब्लॉक सचिव गणेशाराम टंडन ने कहा कि छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए समिति छात्रों को सहयोग प्रदान करती है, जिससे वे अपनी आवश्यकता मूलक शैक्षणिक सामग्रियों एवं शैक्षिक फीस का सहयोग भी प्रदान किया जाता है।

ब्लाक कार्यकारिणी के शिक्षा सचिव देवेंद्र मिर्च ने कहा कि बच्चों को समिति के माध्यम से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पुस्तकें और अन्य शैक्षिक सामग्री भी प्रदान करती है। शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी योगेश कुमार मधुकर ने पे बैंक सोसाइटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति का उद्देश्य गरीबी को दूर करना और लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना और लोगों के जीवन में सुधार लाना प्रमुख है।

वर्चुअल मीटिंग के इन समस्त उद्देश्यों के आधार पर पे बैंक सोसाइटी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का निर्णय समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर समाज के अन्य पदाधिकारी गण एवं समिति के विभिन्न सदस्य वर्चुअल मीटिंग में उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता योगेश कुमार मधुकर ने दी।


अन्य सम्बंधित खबरें