news-details

महासमुंद : एच.आई.व्ही., एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव तथा जिला नोडल अधिकारी एच.आई.व्ही एवं एड्स डॉ. विकास चंद्राकर के मार्गदर्शन में जिले में इंटेंसिफाइड आई.ई.सी. कैम्पेन 12 सितम्बर से 11 अक्टूबर 2025 तक किया गया। जिसमें एच.आई.व्ही., एड्स की रोकथाम के लिए वृहद प्रचार-प्रसार किया गया। जिसके तहत सभी विकासखण्डों में आईसीटीसी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई। 

जिसमें स्कूल एवं कॉलेज में छात्र-छात्राओं का उन्मुखीकरण किया गया, साथ ही रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैदानी स्तर पर मितानिन के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में एच.आई.व्ही., एड्स हेतु जागरूकता के लिए दीवार लेखन किए गए एवं वार्ड मोहल्ले में काउंसलर के द्वारा बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। सभी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा चयनित ग्रामों में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार सामग्रियाँ वितरण की गई और एच.आई.व्ही, एड्स फैलने के कारण, बचाव के तरीके बताए गए साथ ही सभी को अपना एच.आई.व्ही की स्थिति का जांच करवाने को कहा गया।

इसके अलावा चयनित ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के दिन एच.आइ.र्वी, एड्स के साथ जी रहे लोगों को समाज में समान अधिकार दिलाने एवं भेदभाव दूर करने हेतु शपथ वाचन कराया गया, सभी विकासखण्डों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संबंधित क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार, घर-घर जाकर पाम्पलेट वितरण किया गया, जिसमें एच.आई.व्ही, एड्स, टीबी, मलेरिया, हेपेटाइटिस, बीपी, शुगर, आदि की जानकारी दी गई। एच.आई.व्ही एक्ट 2017 के विषय में बताया गया एवं एच.आई.व्ही, एड्स की विस्तृत जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1097 की भी जानकारी कैम्प के माध्यम से दी गई।


अन्य सम्बंधित खबरें