
CG : नदी में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। जिले के कुडूदंड शिव घाट बैराज के पास उस समय सनसनी फैल गई जब अरपा नदी में एक युवती की लाश बहती हुई दिखाई दी। शव को देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिविल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की कमान संभाली। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। युवती की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मानते हुए सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को भी खंगाला जा रहा है।
अन्य सम्बंधित खबरें