news-details

महासमुंद : ग्राम बेमचा में दी गई ई-हियरिंग एवं उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला उपभोक्ता आयोग महासमुंद द्वारा ग्राम बेमचा में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण उपभोक्ताओं को ई-जागृति पोर्टल, ई-फाइलिंग एवं ई-हियरिंग की सुविधा से अवगत तथा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।

शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सभागृह में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष गोपाल रंजन पाणिग्रही ने ई-जागृति पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करने, ऑनलाइन सुनवाई (ई-हियरिंग) एवं उपभोक्ता न्याय व्यवस्था की डिजिटल प्रक्रिया की जानकारी दी।

सरपंच देवेन्द्र चंद्राकर ने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और भ्रामक प्रचार या ठगी से बचने का आग्रह किया। आयोग सदस्य टी. दुर्गा ज्योति राव तथा सदस्य गिरीश श्रीवास्तव ने उपभोक्ता अधिकारों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आयोग के डी.एम.ए. युवराज साहू ने तकनीकी पक्षों के बारे में बताते हुए कहा कि अब उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कर न्याय प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं, अधिवक्ता गोपीनाथ जांगड़े, तथा सतीश मेनन एवं योगेश सोनवानी उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें