news-details

महासमुंद : ग्राम पंचायत मचेवा के गोंड समाज के इष्ट पेन शक्ति सल्ला-गांगरा की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक

गुरुवार को ग्राम पंचायत मचेवा में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज जनों ने अपनी संस्कृति, परंपरा को संरक्षित रखने व भावी पीढ़ी को अपनी इन पारंपरिक धरोहरों को जीवंत बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से समस्त ध्रुव गोंड समाज 52 गढ़ बम्हनी परिक्षेत्र के समाज जन एकत्रित होकर विधिवत इष्ट देव बुढ़ादेव की पूजन वंदन पश्चात पेन शक्ति सल्ला-गांगरा की प्रतिमा स्थापित की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा रहें। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कमलेश ध्रुव अध्यक्ष केंद्रीय गोंडवाना गोंड महासभा धमधा गढ़, विशेष अतिथि ऐतराम साहू जिलाध्यक्ष भाजपा, भीखम सिंह ठाकुर जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद/जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला महासमुंद, सरजू कुंजाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने विधिवत इष्ट देव बुढ़ादेव की पूजन वंदन की। विधायक श्री सिन्हा ने इस अवसर पर सभी समाजजनों को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को दीपावली की अग्रिम बधाई भी दी।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर मनराखन ठाकुर जिलाध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज 52 गढ़ जिला महासमुंद,भाजपा नेता पवन पटेल, संदीप घोष, महेंद्र साहू जनपद सदस्य, प्रमिला ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मचेवा, रूपा ध्रुव, सनकादिक ध्रुव अध्यक्ष बकमा परिक्षेत्र, पंकज चंद्राकर अध्यक्ष जिला एथलेटिक संघ, शरद मराठा, राजू चंद्राकर, ओमप्रकाश ध्रुव सहित गोंड समाज के समाज जन उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें