
महासमुंद : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम, सांसद रूपकुमारी चौधरी ने ली प्रेस वार्ता
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर आयोजित होने वाले विविध गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष महासमुंद में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। प्रेस कॉन्फेंस में सांसद लोकसभा महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मीडया प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, येतराम साहू, एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
प्रेस वार्ता में सांसद लोकसभा महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। इस अवसर पर तीन दिवसीय पदयात्रा 6 से 8 नवम्बर तक किया जाएगा।
यह पदयात्रा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महासमुंद, धमतरी एवं गरियाबंद में एक साथ आयोजित होगा। जिसके लिए रूट चार्ट का निर्धारण किया गया है तथा संचालन के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। कार्यक्रम का संयोजन सांसद रूपकुमारी चौधरी करेंगी। पदयात्रा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। महासमुंद जिला अंतर्गत गांधी ग्राम तमोरा से शुभारम्भ किया जाएगा जो लोहिया चौक महासमुंद में समाप्त होगा। इसी तरह गरियाबंद जिले में सिरकट्टी आश्रम से प्रारम्भ होकर गरियाबंद मालगांव में समाप्त होगा।
धमतरी में गांधीग्राम कुंडेल से प्रारम्भ होकर गांधी चौक धमतरी में समापन होगा। इस दौरान 2 रात्रि विश्राम भी किया जाएगा। पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में जागरूकता के लिए स्कूल, कॉलेज में अलग-अलग प्री इवेंट गतिविधियां, जैसे निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन एवं गर्व से स्वदेशी संकल्प भी दिलवाए जाएंगे। इसके अलावा 30 अक्टूबर को एक दिवसीय पदयात्रा सिरपुर से प्रारम्भ होगा जो लगभग 11 किलोमीटर तक चलेगा।
इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। पी.डब्ल्यू.डी और नगर-निगम को समन्वय कर सड़को पर सफाई और रौशनी सुनिश्चित करने निर्देशित किया। सरदार पटेल के उद्धरण और राष्ट्रीय एकता दिवस तथा आगामी पदयात्रा से संबंधित संदेशो वाले साइन बोर्ड लगाये जायंगे। यात्रा पथ पर सार्वजनिक सुविधा स्थल बनवाएँ जिसमें पानी, शौचालय, हल्का भोजन आदि मूलभूत सुविधाएं शामिल किया जाएगा।
यात्रा के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रेस वार्ता में सांसद खेल महोत्सव की भी जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि संकुल स्तरीय खेल महोत्सव 30 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जो 23 नवम्बर तक चलेगा। विधानसभा स्तरीय खेल महोत्सव 13 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, गरियाबंद, धमतरी व महासमुंद के प्रभारी खेल अधिकारी अंजली बरमाल तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे।