
बसना : मुरूम डलवाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंगपुर में मुरूम डलवाने की बात पर विवाद होने पर दो पक्षों में मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.
नरसिंगपुर पारा जगदीशपुर निवासी प्रीति सोना ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीबन 01:30 बजे वह अपने घर के पीछे सेप्टिक टैंक जो बरसात में धस गया था, उसमें प्रीति मुरूम डलवाई और जान बिलसन दास एवं अंजना नंद को दिखा रही थी. उसी समय उनके गांव के सरूण सोना, रमा सोना, प्रींसी सोना, अमित सोना और सूर्यकांत सोना आये और हमारी जमीन में सेप्टिक टैंक बनवाये हो कहकर सभी एकराय होकर अश्लील गाली गलौज करने लगे. प्रीति ने मना किया तो अमित सोना ने प्रीति का हाथ तथा सूर्यकांत सोना ने पैर पकड़ लिया तथा सरूण सोना, रमा सोना एवं प्रींसी सोना ने हाथ थप्पड से मारपीट की और बाल को पकड़कर खीच दिये. मारपीट से उसे चोट आयी है.
वहीं, सरून सोना ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीबन 01:30 बजे गावं की प्रीति सोना ने सरून के घर के पानी निकासी के लिये घर के किनारे बने नाली में मुरूम डलवाकर नाली को पटवा दिया, जिसे सरून ने बोला कि नाली में मुरूम क्यो डलवाई है. तब प्रीती ने मना करने वाली तुम कौन होती हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ झापड से मारपीट करने लगी, जिससे उसके हाथ एवं पैर में चोट आई है. जाते-जाते प्रीति सोना ने जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपी सरूण सोना, रमा सोना, प्रींसी सोना, अमित सोना और सूर्यकांत सोना के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS तथा आरोपी प्रीति सोना के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.