
पिथौरा : ढ़ाबा से फोन चोरी के सम्बन्ध में पूछने पर मारपीट, 3 पर FIR दर्ज
पिथौरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ढाबा लहरौद मं दोस्त के साथ खाना खाने गये युवक की मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में पूछने पर मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बचाने आये दोस्त को भी पीटा.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम लहरौद निवासी परमेश्वर विश्वकर्मा 18 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 07:30 बजे सिन्हा ढाबा लहरौद में अपने दोस्त ऋषभ के साथ खाना खाने गया था. कुछ देर बाद उनके गांव के आकाश, दुर्गेश विश्वकर्मा, छोटू विश्वकर्मा भी सिन्हा ढाबा में आये. उसी समय परमेश्वर अपने मोबाईल को टेबल में रखकर पेशाब करने चला गया. वापस आया तो देखा कि उसका मोबाईल वहां पर नहीं था.
तब ऋषभ ने बताया कि तीन व्यक्ति आये थे उसमें से एक मोबाईल को अपने साथ ले गया है. परमेश्वर लहरौद पडाव ओव्हर ब्रिज के पास जाकर आकाश, दुर्गेश, छोटू को मोबाईल को रखने के संबंध में पूछा तो आरोपियों ने तू हम लोगों को चोर समझ रहा है कहकर अश्लील गाली गलौच कर तीनों लात से मारपीट कर ओव्हर ब्रिज के दीवाल में परमेश्वर के सिर को टकरा दिये, जिससे उसके सिर में चोटे आयी है. दोस्त ऋषभ बीच बचाव किया तो उसे भी मारपीट किये हैं. इस बीच आकाश ने अपने जेब से मोबाईल को निकालकर दिया. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश , दुर्गेश विश्चकर्मा और छोटू विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.