news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में न्योता भोज का आयोजन

न्योता भोज से समुदाय और विद्यालय के बीच अपनेपन की भावना बढ़ती है - प्रधान पाठक गफ्फार खान

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे के मार्ग्गदर्शनम ,प्रधान पाठक गफ्फार खान के नेतृत्व में पूर्व पंच महोदय कायतराम द्वारा प्रधान मंत्री पोषण योजना अंतर्गत नेवता भोज का आयोजन किया गया। नेवता भोज में मिक्चर,चाकलेट ,अमरूद, बिस्किट, जलेबी,मूंगफली वितरित किया गया । नेवता भोज का आनंद सभी बच्चों ने लिया नेवता भोज देने के लिए प्रधान पाठक गफ्फार खान ने कायतराम को धन्यवाद दिया।।

इस नेवता भोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक गफ्फार खान ने कहा कि न्योता भोज से समुदाय और विद्यालय के बीच अपनेपन की भावना बढ़ती है शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेहरूलाल ने कहा कि नेवता भोज कार्यक्रम से बच्चों को पौष्टिक आहार तो मिलता ही है इसके अलावा बच्चों को विद्यालय की ओर आकर्षित करने का एक बेहतरीन योजना है ग्राम पंचायत बनडबरी के सरपंच महोदया नोनी बाई ने कहा कि प्रत्येक माह विद्यालय में नेवता भोज का आयोजन होना गर्व की बात है इसका पूरा श्रेय प्रधान पाठक को जाता है। आज के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेहरू लाल, उपाध्यक्ष खेमकुमारी पूर्णानंद, कायतराम,रत्थूराम,गणेशराम,महेतरीन, बुधियारीन,भगवती, सहायक शिक्षक प्रहलाद साहू,आंगनबाड़ी सहायिका गायत्री आदि उपस्थित थे।
     
नेवता भोज के इस आयोजन पर बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्रीविशाल जोल्हे,, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर, जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, जमदरहा संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे , जमदरहा संकुल के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


अन्य सम्बंधित खबरें