
CG : दीपावली की रात 2 कैदी फरार, 2 पुलिसकर्मी निलंबित
अंबिकापुर जिला अस्पताल से दो कैदियों के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल सूरजपुर से दो कैदियों को तबीयत खराब होने पर अंबिकापुर जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती करवाया गया था।
इसी दौरान दीपावली की रात दोनों कैदी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा ड्यूटी में लगे दो पुलिसकर्मियो प्रधान आरक्षक इसदोर एक्का और आरक्षक सनेश बखल को निलंबित कर दिया है। फरार हुए कैदियों की तलाश की जा रही है।
अन्य सम्बंधित खबरें