CG शराब घोटाला : भूपेश बघेल के बेटे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने ईडी द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय-ईडी से जवाब मांगा है।
मिली जानकारी के अनुसार चैतन्य बघेल ने फंडामेटल राइट्स के उल्लंघन के लिए प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट-पीएमएलए के मुख्य प्रोविजन्स को चुनौती देते हुए एक अलग पिटीशन भी दायर की है। इस प्रकरण पर जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाला बागची की बेंच ने सुनवाई की।
अन्य सम्बंधित खबरें