news-details

छत्तीसगढ़ की झांकी ने एकता परेड में दिखाया विकास का नया मॉडल

गुजरात के में आयोजित एकता परेड में इस वर्ष छत्तीसगढ़ की झांकी ‘‘बस्तर की धरती-संस्कृति सृजन और प्रगति की गाथा ने सभी का मन मोह लिया। यह झांकी छत्तीसगढ़ के जनजातीय जीवन, परंपराओं और विकास यात्रा का जीवंत प्रतीक बनकर उभरी है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परेड में शामिल सभी झांकियों का अवलोकन किया और विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों की सराहना की। प्रधानमंत्री की उपस्थित में प्रदर्शित छत्तीसगढ़ की झांकी ने अपने सौंदर्य, प्रतीकात्मकता और सशक्त संदेश से सबका ध्यान आकर्षित किया।


अन्य सम्बंधित खबरें