news-details

पिथौरा : आप पार्टी के जिला यूथ विंग के जिलाध्यक्ष बने खिरोद पटेल

जीत यादव. आप पार्टी के प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं ने डोंगरीपाली पंचायत पहुँच कर खिरोद पटेल को यूथ विंग के जिला अध्यक्ष बनने की खुशी में दी बधाई,

साथ ही पंचायत में हुए करोड़ो के घोटाला के आप पार्टी के प्रदेश स्तर कार्यकर्ताओं ने जायजा लिया, और प्रदेश स्तर पर इस मुद्दा को ले जाने की बात कही, आगे कहा कि ये लड़ाई में हमारी आप पार्टी, आप जनता के साथ है, आम आदमी पार्टी मतलब आम आदमी के साथ, डोंगरीपाली पंचायत के लोगों ने बताया कि, हमारे पंचायत में पंचायती राज नही, भाजपा का राज चल रहा है, लोगों को भाजपा की सरकार है करके डराया धमकाया जा रहा है, लेकिन अब डोंगरीपाली की जनता जग चुकी है, हमें किसी पार्टी विशेष से मतलब नही है, जो हमारे पंचायत में भ्रष्टाचार किए है, उसको सजा दिलाने में हमारी मदद करेंगे हम उसी के साथ है, पंचायत के विकास कार्य के लिए आए करोड़ो रुपए सरपँच सचिव अपने विकास में लगा दिए, आज अगर ओ पंचायत के विकास में लगा होता तो डोंगरीपाली आज चमक रहा होता, आज डोंगरीपाली को बदनाम पंचायत के नाम से लोग जान रहे है और ये केवल सरपंच सचिव की ही देन है.

वहीं आप पार्टी यूथ विंग के जिलाध्यक्ष वर्तमान पंच खिरोद पटेल ने कहा कि, में आप पार्टी में बहुत पहले से जुड़ा हुआ था और आज बहुत खुशी हुई ये जानकर की मुझे जिला अध्यक्ष बनाया गया, मुझे पद पावर से मतलब नही है, में जनता का हूं, और हमेसा सच का साथ दूंगा, मेरी भाजपा वालों से भी कोई दुश्मनी नही है लेकिन पंचायत में भाजपा के पावर दिखाने वालों को हम बार्दस्त नही करेंगे, आप अच्छा कार्य करो, सच्चाई की लड़ाई लड़ो हम आपके साथ भी बिल्कुल चलने को तैयार है, लेकिन भाजपा सरकार की आड़ में दादागिरी बिल्कुल बार्दस्त नही, आगे उन्होंने कहा कि कल तक हम अकेले थे आज एक पार्टी हमारे साथ है, कल तक ये बात जिला में चल रहा था, अब प्रदेश में चेलगा, आगे उन्होंने कहा कि हम एक किसान है हमें किसान ही रहने दो, हमे राजनीति मत सिखाव, लेकिन आज हम मजबूर हो जा रहे राजनीतिक में कदम रखने के लिए, ताकी हमारे बच्चों का भविष्य खराब न हो, हमारा पंचायत बदनाम पंचायत ने कहलाए.

आप के कार्यकर्ता ने कहा, भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल


अन्य सम्बंधित खबरें