महासमुंद : घर बनाने से मना करने पर मारपीट, पति-पत्नी सहित कई लोगों पर केस दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 घोडारी में घर बनाने से मना करने पर मारपीट करने के आरोप में पति-पत्नी, बहु और अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. छोटकु ओगरे ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उसने अपनी शिकायत में बताया है कि 02 नवम्बर 2025 को सुबह करीब 8 बजे वह अपने ब्यारा में था. तभी मोहन ओगरे और उसकी पत्नि जयत्री ओगरे, बहू देवला ओगरे व अन्य आये. तब छोटकु ने मोहन ओगरे को ब्यारा में घर मत बनाओ कहा तो तु कौन होता है मुझे मना करने वाला बोलते हुये तीनों अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे.
मारपीट को देख छोटकु की बहू नीलू ओगरे आकर बीच बचाव करने लगी तो उसको भी अश्लील गाली गलौज कर झुमा झपटी कर जान से मारने की धमकी दिये. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी मोहन ओगरे, जयत्री ओगरे, देवला ओगरे और अन्यओ के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.