महासमुंद पुलिस ने रेड कर्रवाई कर जुआरियों को पकड़ा
महासमुंद पुलिस ने ग्राम लभराखुर्द के गली में जुआ खेलते आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 नवम्बर को मुखबिर की सुचना पर पुलिस ग्राम लभराखुर्द पहुंची, जहाँ आम गली में मयंक ध्रुव के घर के पास आरोपी 52 पत्ती ताश से रूपये पैसा का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले. पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा. कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये.
मौके पर आरोपी गौरव पिता लीलाराम सेन उम्र 20 साल निवासी लभराखुर्द, मालिकराम पिता सुखरू चक्रधारी उम्र 38 वर्ष निवासी कुम्हारपारा महासमुंद, सुशील नेताम पिता सुबेलाल नेताम उम्र 23 साल निवासी नया रावणभांठा महासमुंद, साहिल ध्रुव पिता कोमल सिंह ध्रुव उम्र 18 वर्ष 03 माह ग्राम मधुबन थाना पटेवा हाल सुभाष नगर महासमुंद तथा संतोष उर्फ गोलु ध्रुव पिता किशनलाल ध्रुव उम्र 38 वर्ष ग्राम कुर्मीपारा वार्ड नंबर 17 महासमुंद को पकड़ा.
उनके कब्जे फड एवं पास से बरामद शुदा जुमला नगदी रकम 10200 रूपये, 04 नग मोबाईल फोन अनुमानित कीमती 62000 रूपये व 52 पत्ती तास, दो नग प्लास्टिक का चटाई को जप्त किया गया.
आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 3(2),5 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।