CG : बांध टूटने से दर्जनों गांव के किसानों की बढ़ी परेशानी
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित राजाडेरा जलाशय के टेल एरिया के पास बांध का एक हिस्सा टूटने से नाले का जलस्तर बढ़ गया है। इससे बांध के नीचे बसे बेलोना, कोरगांव, शुक्लाभाठा और आमाचानी सहित दर्जनों गांव के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों ने कहा कि नाले के पास धान की फसल लगी हुई है, जो पूरी तरह पककर तैयार है।
उन्होंने कहा कि यदि नाले में बाढ़ आएगी, तो उनकी फसल बर्बाद हो जाएगी। सिंचाई विभाग के एसडीओ रविन्द्र कुंजाम ने बताया कि बांध की मरम्मत की तैयारी की जा रही है। बांध का टेल एरिया टूटने की जानकारी उच्च अधिकारी को दे दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को बांध के आसपास नहीं जाने की चेतावनी दी गई है।
अन्य सम्बंधित खबरें