सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला बोडे़सरा एवं सिरशोभा में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
जीत यादव. शासकीय प्राथमिक शाला बोडे़सरा एवं सिरशोभा विकासखंड सरायपाली, जिला महासमुंद के प्रांगण में भारत के लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
इस दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन को याद करते हुए प्रधान पाठक बनमोती चिन्तामणि भोई ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और फिर 500 से ज्यादा रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इसलिए उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व को याद दिलाना है इस वर्ष यह दिवस एक भारत ,आत्मनिर्भर भारत थीम पर मनाया जा रहा है जो देश को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है ।
आज के दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला बोडे़सरा एवं सिरशोभा के सभी बच्चों ने एकता दिवस पर आयोजित एकता दौड़ में भाग लिया।सभी बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नारों का भी गुंज सुनाई दिया। साथ ही साथ बच्चों ने तिरंगा ध्वज को लहराकर राष्ट्र के गौरव का प्रदर्शन किया ।
विद्यालय के बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री धनेश्वर मांझी एवं सिरशोभा से आकाश चौहान ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रेरक वाक्य का पठन किया। साथ ही विद्यालय के श्री क्षेत्रपाल भोई (सहायक शिक्षक) ने एकता शपथ का पठन सभी बच्चों से करवाया एवं एकता के शपथ के संकल्प को सभी बच्चों ने दोहराया। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ प्रधान पाठक दुर्वादल दीप के द्वारा दिलाया गया।
कार्यक्रम विद्यालय के प्रधान पाठक बनमोती चिन्तामणि भोई की अगुवाई एवं सहायक शिक्षक राजकुमार भोई के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। एकता दिवस के इस संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन पर ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं प्रसन्नता व्यक्त की।