news-details

बसना : सफाई पर 33 हजार, स्ट्रीट लाइट पर 1 लाख 70 हजार खर्च; अन्य कार्यों पर इतना हुआ व्यय

बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अरेकेल में 21 जून 2025 से 18 जुलाई 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 लाख 28 हजार 200 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें स्ट्रीट लाइट पर 170000 रुपए, स्वच्छता नाली सफाई कार्य के लिए 33000 रुपए का खर्च शामिल है।

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -

21 जून 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट क्रय के लिए 1,53,000 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया।

18 जुलाई 2025 को भुगतान
स्वच्छता नाली सफाई कार्य के लिए 7800 रुपए पंचराम डड़सेना को दिया गया।

स्वच्छता नाली सफाई कार्य के लिए 7200 रुपए पंचराम डड़सेना को दिया गया।

स्वच्छता नाली सफाई कार्य के लिए 18000 रुपए पंचराम डड़सेना को दिया गया।

सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹20000 पंचराम डड़सेना को दिया गया।

सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹30000 पंचराम डड़सेना को दिया गया।

सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹25000 पंचराम डड़सेना को दिया गया।

मोटर मरम्मत एवं सामग्री के लिए 25200 रुपए बैजनाथ यादव को भुगतान किया गया।

स्ट्रीट लाइट के लिए 17000 रुपए बैजनाथ यादव को भुगतान किया गया।

सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ₹25000 खान कंस्ट्रक्शन को भुगतान किया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें