news-details

CG : ग्राम पंचायत सचिव के पदों पर होगी भर्ती, विज्ञप्ति जारी

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बीजापुर जिले में ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत बीजापुर द्वारा आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य शासन के पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ नया रायपुर से प्राप्त पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव के रिक्त 05 पदों की पूर्ति के लिए  पद स्वीकृत किए गए हैं। बीजापुर जिले में यह भर्ती स्थानीय निवासियों के लिए की जाएगी।

उम्मीदवारों से आवेदन 10 नवम्बर 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर को शाम 5ः00 बजे तक प्राप्त होना अनिवार्य होगा।

जिला पंचायत बीजापुर द्वारा जारी सूचना के अनुसार आवेदन केवल डाक के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता शर्तें, पदों की संख्या एवं अन्य दिशा-निर्देश जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं नियमानुसार की जाएगी ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन - PDF


अन्य सम्बंधित खबरें