news-details

छत्तीसगढ़ को 27 वी सब-जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में मिले 3 पदक

मणिपुर के इंफाल में 3 से 8 नवम्बर तक आयोजित 27वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने तीन पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में वीर कुमार गुप्ता ने रजत पदक, बालिका वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में स्नेहा यादव ने कांस्य पदक और बालक वर्ग की टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 

इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों ने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें