news-details

पिथौरा : जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, 11 बाइक सहित अन्य सामान जप्त

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टेका के जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 32350 रूपये, 11 नग मोबाईल, 11 नग मोटर सायकल, 52 ‍ पत्ती तास सहित अन्य सामान कीमती 596350 रूपये जप्त किया गया.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 8 नवम्बर 2025 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ग्राम टेका जंगल पहुंची, जहाँ आरोपी मनोज अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 32 वर्ष निवासी मेमरा, श्रीराम पटेल पिता लखनलाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर, भेखराम साहू पिता अशोक साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द, हेमंत साहू पिता दयाराम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी अछोला, तिलक यादव पिता बजारू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द, धनेश्वर पटेल पिता लखनलाल पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी मेमरा, दासोराम बरिहा पिता अंजोर सिंह बरिहा उम्र 38 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द, फिरोज खान पिता चांद खान उम्र 33 वर्ष निवासी सिनोधा और नरेश निषाद पिता दिनदयाल निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी ठाकुरदियाखुर्द एकत्रित होकर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे.

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 52 पत्ती तास, एक नग काला रंग की प्लास्टिक तिरपाल, घटनास्थल के पास बंद हालत में पड़े एक काला रंग सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती 2000 रूपये एवं घटनास्थल के पास खडी एक नीला रंग की सीटी 100 मोटर सायकल क्रमांक CG 04 NF 2439 कीमती 20000 रूपये, एक काला रंग का हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल क्र CG 13AH7381 कीमती 15000 रूपये, एक काला लाल रंग की हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक CG 06HC8331 कीमती 40000रूपये, एक काला लाल रंग की बजाज पल्सर क्रमांक CG 06 HE 4873 कीमती 40000 रूपये, एक कत्था रंग की रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटर सायकल क्रमांक CG 06HC7681 कीमती 1,70,000 रूपये, एक काला लाल रंग की बजाज पल्सर क्रमांक CG 06HA4913 कीमती 40000 रूपये, एक सफेद रंग की अपाचे मोटर सायकल क्रमांक CG 04 QM3950 कीमती 50000 रूपये, एक नीला रंग की हीरो पैसन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG10EF8261 कीमती 35000 रूपये, एक नीला रंग की हीरो पैसन प्रो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GJ 1968 कीमती 25000रूपये, एक काला सफेद हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MY4653 कीमती 20000 रूपये, एक काला रंग हीरो सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 06 HD 8330 कीमती 45000 रूपये जुमला कीमती 5,96,350 रूपये जप्त किया गया.

मामले में धारा 3(1) छ.ग. जुआ प्रति. अधिनियम 2022, 112 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें